मोदीनगर :मोदीनगर में 35 यूपी वाहिनी एनसीसी द्वारा ‘उद्यमी भारत-बदलता भारत’ जागरूकता अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉ के एन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में आयोजित इस कार्यक्रम का नेतृत्व वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल पी के सिंह और कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ सतीश चंद अग्रवाल ने किया। रैली का नेतृत्व एनसीसी अधिकारी प्रवीण जैनर ने किया। इस दौरान कैडेट्स ने हाथ में बैनर व पोस्टर ले रखे थे। जिसपर उद्यमी भारत, बदलता भारत जागरूकता को लेकर स्लोगन लिखे थे। प्रवीण जैनर ने बताया कि रैली का उद्देश्य उद्यमिता को बढ़ावा देना रहा। जिससे अधिक से अधिक लोग व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रेरित हो सके। इस मौके पर लेफ्टिनेंट राजीव जांगिड़, सूबेदार मेजर दोज थापा, सूबेदार अफ्तर हुसैन, हवलदार संतोष कुमार आदि उपस्थित रहे।