मोदीनगर :गोविंदपुरी स्थित महर्षि दयानंद इंटर कालेज में वन महोत्सव के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि विधायक डा. मंजू शिवाच रही। छात्रों के साथ मिलकर विधायक व स्कूल के शिक्षकों ने पौधारोपण किया। अलग-अलग प्रजाति के 100 से अधिक पौधे लगाए गए। विधायक ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। कहा पेड़ न केवल आक्सीजन का स्रोत हैं, बल्कि पृथ्वी को हरा-भरा रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने छात्रों से पौधारोपण के साथ ही साथ पौधों की देखभाल करने की भी अपील की। इस मौके पर प्रधानाचार्य डा. अंशु सिंह, रविभूषण गौतम, राजीव मैतरे, संगीता सिंह, अशोक कुमार, सतीश कुमार, विजय कुमार, कल्पना वर्मा, सौरभ त्यागी आदि उपस्थित रहे।