Modinagar उत्थान फाउंडेशन द्वारा अक्षत आहार योजना के तहत पांच रुपये में भोजन वितरण किया गया।
अग्रवाल क्लॉथ स्टोर के स्वामी नरेश अग्रवाल व उनके पुत्र वंश अग्रवाल के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें 315 व्यक्तियों ने भोजन ग्रहण किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ0 पूनम गर्ग व डॉ0 अनिल गर्ग ने सयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में संस्था की संस्थापक सचिव डॉ0 सोनिका जैन, छमा गुप्ता, सोनिया गर्ग, अनिल भार्गव व देवेन्द्र ढींगरा ने पटका पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर अध्यक्ष सीए राहुल जैन, प्रवीण भार्गव जयपुर, व्यवसायी राकेश गोयल, केवल थम्मन, सुनील भार्गव, पारुल मित्तल, सुनीत जैन, ज्योति रानी, मोहित शर्मा, आराध्य मित्तल, ध्वनि जैन, सौम्या जैन, सुनीता शर्मा आदि का योगदान रहा।