मोदीनगर :मोदीनगर पुलिस ने शहर में मिशन शक्ति-5 के तहत शहर में जागरूकता रैली निकाली गयी। जिसमें मोदीनगर,निवाड़ी,व भोजपुर थाने में तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया। स्कूटी पर सवार होकर पूरे शहर में यात्रा निकाली। इस दौरान एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना व एसएचओ मोदीनगर नरेश शर्मा भी मौजूद रहे। रैली मोदीनगर थाने से शुरू होकर गोविंदपुरी में अग्रसैन पार्क के सामने से यू-टर्न के बाद राजचौपले से होते हुए डा. केएन मोदी ग्लोबल स्कूल पर संपन्न हुई। यहां स्कूल के सभागार में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि विधायक डा. मंजू शिवाच रही। डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्रनाथ तिवारी ने छात्राओं को मिशन शक्ति-5 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा आज की बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। पुलिस छात्राओं के साथ खड़ी है। छात्राएं किसी भी तरह के उत्पीड़न को लेकर परेशान ना हो। पुलिस से शिकायत करें, तत्काल कार्रवाई की जाएगी। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने छात्राओं को पिंक बूथ, पिंक बाक्स, महिला हेल्प डेस्क व महिला हेल्पलाइन के बारे में विस्तार से समझाया। महिला पुलिसकर्मियों ने छात्राओं से वार्ता की। इस दौरान छात्राओं ने भी पुलिस से सवाल किये, जिनके जवाब पाकर के खुश दिखी। इस मौके पर भोजपुर एसएचओ सचिन बालियान, निवाड़ी एसएचओ जयपाल रावत, दारोगा प्रदीप शर्मा, अनुज पंवार, वैभव मलिक,अमित कुमार,विपिन कुमार,आदि उपस्थित रहे।