मोदीनगर :गांव सारा स्थित राजकीय महाविद्यालय में मिशन शक्ति-5 के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें छात्राओं को महिला सुरक्षा, आत्मरक्षा और महिला सशक्तिकरण,सोशल मीडिया पर किसी अनजान आईडी रिक्वेस्ट सवीकार न करने के बारे में जानकारी दी। छात्राआें ने भी पुलिस से सवाल किये। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबर 112, 1090, 181, 1930,108, 102 , 1076, 1098 आदि के उपयोग के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही महिला हेल्पडेस्क व पिंक बूथ के बारे में जानकारी दी गई। जागरूकता को लेकर पैम्फलेट भी वितरित किये गए। उन्हें महिला हेल्पलाइन के बारे में बताया गया। इस दौरान निबंध प्रतियोगिता भी हुई। जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर एसएस यादव, नम्रता वर्मा, विक्रांत सिंह, अमित जयसवाल, अमित कुमार, नरेंद्र कुमार, सीमा सिंह, पूजा राय, डा. शबीना परवीन, डा. प्रज्ञा आदि उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *