Modinagar सोमवार की रात्री करीब 10.30 बजे सड़क पार कर रहे बाइक सवार पिता पुत्री को मेरठ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने कुचल दिया। हादसे में पिता की मौत हो गई, जबकि पुत्री की हालात गंभीर बनी हुई। हादसे में बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कैंटर को कब्जे में ले लिया है।
गांव जहांगीरापुर निवासी रहीमुद्दीन (43) वर्ष अपनी पत्नी साजिदा व छह बच्चों के साथ रहता था। वह गांव-गांव फेरी लगाकर परिवार का लालन पालन करता था। सोमवार को रहीमुद्दीन के मामा के लडके के मुरादनगर थानान्तर्गत गांव सुराना में शादी थी। वह अपनी पुत्री सुमाइला के साथ बाइक पर गांव सुराना शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। उनके साथ अन्य वाहनों पर परिवार के और लोग भी मौजूद थे। शादी समारोह में शामिल होने के बाद सोमवार रात को दस बजे के आसपास बाइक से वापस अपने गांव आ रहे थे। बाइक पर रहीमुद्दीन के साथ उनकी (17) वर्षीय पुत्री सुमाइला बैठी थी। सोमवार रात को 10.30 बजे के करीब जब वह दिल्ली मेरठ मार्ग पर गांव काजमपुर गेट के सामने पहुंचे तो कट से सड़क पार कर रहे थे। इसी बीच मेरठ की ओर से तेज रफ्तार कैंटर आया और बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार पिता पुत्री उछलकर काफी दूर जा गिरे। इतना ही नहीं बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। आगे बाइक पर जा रहे उनके भतीजे रिजवान ने पिता पुत्री को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन हालात गंभीर होने पर मेरठ के लिए रेफर कर दिया। जहां पर रहीमूद्दीन को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि सुमाइला की हालत गंभीर बनी हुई।