मोदीनगर
दिल्ली-मेरठ मार्ग पर सीकरी कला गांव के समीप रविवार सुबह एक तेज रफ्तार बस ने किसी वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए भेजा गया।
मूलरूप से बिहार के जनपद पूर्णिया के रूपौली थाना क्षेत्र निवासी बद्री कुमार व अमरजीत सिंह नगर की चूना भट्टी कॉलोनी में किराए पर रहते है।
एसीपी ने बताया कि रविवार सुबह बद्री कुमार व अमरजीत सिंह बाइक द्वारा मुरादनगर की तरफ से मोदीनगर आ रहे थे। जैसे ही वह दिल्ली-मेरठ मार्ग पर सीकरी कला गांव पहुंच तभी पीछे से आ रही एक बेकाबू बस ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। एसीपी ने बताया कि बस को कब्जे में ले लिया गया है,तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर लिया जाएगा।