अनूपशहर के मोहल्ला गदियाना में एक ही समुदाय के दो पक्षों में पहले से चली आ रही आपसी रंजिश के चलते शनिवार सुबह दो पक्षों में फायरिंग हुई व जमकर लाठी डंडे चले जिसमें एक पक्ष से चार लोग हाजी बुंदू खां, शमशुद्दीन, नसीम व हपीज खां तथा दूसरे पक्ष से मुकीम व समीर घायल हुए हैं।

घायलों में से दोनों पक्ष के एक-एक लोग शमशुद्दीन व समीर को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। फायरिंग की सूचना पर पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंचा।
दोनों पक्षों से अभी तहरीर नहीं आयी है। पुलिस मौके पर तैनात है। फायरिंग व पथराव में शामिल लोगों की तलाश में जुटी है। वारदात के पीछे वर्चस्व की लड़ाई मान रही है। थाना प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि मामले की गहनता से जांच पड़ताल जारी है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here