श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री कलानिधि नैथानी महोदय के आदेश अनुसार चलाए गए वांछितो के विरुद्ध अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री नीरज कुमार जादौन महोदय के निर्देश में एक श्रीमान क्षेत्र अधिकारी महोदय के निर्देश में एक श्रीमान क्षेत्र अधिकारी महोदय नगर श्री सुनील कुमार सिंह के सफल पर्यवेक्षण में श्रीमान SP ग्रामीण महोदय की टीम E,F ओर G तथा थाना मोदीनगर टीम द्वारा प्रभारी निरीक्षक महोदय नगर के कुशल नेतृत्व में थाना मोदीनगर की टीम ने निरंतर 15 दिन से पता रसी सुराग रसी करने के उपरांत 5 दिन से जंगल में रहकर दिनांक 14/09/ 2020 को निवाड़ी रोड गंग नहर पुल से अ0सं0 668/20 धािा 147,148,149,302,120बी 34 भदवी में अक्षर सांगवान की हत्या का मुख्य शूटर अभियुक्त उज्जवल उस गोल्डी और गोलू पुत्र जितेंद्र कुमार शर्मा निवासी ग्राम पुरी थाना निवाड़ी जनपद गाजियाबाद को आला कत्ल एक अदद पिस्टल .32 बोि मय 2 जिंदा कारतूस के गिरफ्तार किया गया
अपराध करने का तरीक़ा :-
भाड़े पर हत्या करना
बरामदगी : –
आला कत्ल एक अदद पिस्टल .32 बोि मय 2 जिंदा कारतूस
गिरफ्तार करने वाली टीम : –
प्रभारी निरीक्षक श्री जयकरण सिंह
1.उ0नि0 सुनील कुमार
2. उ0नि0 सौरभ कुमार
3. हे0का0 998 संजय