Miodinagar उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की शाखा फरीदनगर व्यापार मंडल द्वारा शिव मंदिर में फूड लाइसेंस कैंप का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि के रूप में व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमित गोयल व थाना भोजपुर थानाध्यक्ष मुनेश सिंह मौजूद रहें। अमित गोयल ने कहा कि व्यापारी अपने मान सम्मान के साथ कभी समझौता नहीं करेगा। व्यापार मंडल हमेशा व्यापारियों का सम्मान सर्वोच्च रखेगा । एसओ मुनेश सिंह ने कहा कि भोजपुर थानान्तर्गत के व्यापारी 24 घंटे निसंकोच मुझसे मिल सकते हैं, व्यापारियों की समस्या का गंभीरता से जल्द समाधान किया जायेंगा। कैंप के माध्यम से खुदरा व होलसेल व्यापारियों के 69 लाइसेंस बनवाए गए। विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे खाद्य सुरक्षा अधिकारी विपिन कुमार ने कहा कि कस्बे के सभी व्यापारी आगे बढ़ चढ़कर कैंप में ज्यादा से ज्यादा अपने आवेदन कराएं । इस अवसर पर मोदीनगर के महामंत्री निर्दोष खटाना, फरीदनगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुमित कंसल, महामंत्री अनुज प्रजापति व कोषाध्यक्ष अनिल प्रजापति, प्रमोद तोमर, नफीस अल्वी, सुंदर प्रजापति, कमल कंसल, सुशील शर्मा, नीरज प्रजापति, मोनू प्रजापति, श्रीओम तोमर, हरवंश कुमार आदि मौजूद रहे।