- 21 दिन पहले हुई थी मौत, दिल्ली-मेरठ मार्ग पर मिला था शव
- स्वजन लगा रहे थे हत्या का आरोप, पुलिस का दावा सड़क हादसे में हुई मौत
मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली-मेरठ मार्ग पर अबुपुर गेट के निकट मिले 17 वर्षीय किशोरी के शव के मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जा रहे थे। रास्ते में बाइक डिवाइडर से टकराने से उनकी मौत हो गई। हादसे में दोनों युवकों को भी चोट आई। जबकि स्वजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस ने अपहरण व सड़क हादसे में मौत की धाराआें में केस दर्ज किया था। स्वजन इस मुकदमे में हत्या व पाक्सो की धाराएं बढ़ाने की मांग कर रहे थे। प्रकरण दो समुदायों से जुड़ा है। ऐसे में हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने भी तहसील पर हंगामा किया। इतना ही नहीं, 15 जनवरी को थाने के घेराव की भी चेतावनी दी। 15 दिसंबर की रात एक कालोनी से 17 वर्षीय किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। रात तक भी उसका पता नहीं चला। इस बीच देर रात उन्हें सूचना मिली कि किशोरी का शव अबूपुर गेट के पास मिला है। स्वजन ने छानबीन की तो पता चला कि दो युवक किशोरी को बहला फुसलाकर बाइक पर ले गए थे। स्वजन ने इन्ही युवकों पर हत्या का आरोप लगाया। अपहरण कर हत्या का आरोप लगाते हुए निवाड़ी थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने अपहरण व सड़क हादसे में मौत की रिपोर्ट दर्ज कर ली। एसीपी मोदीनगर कार्यवाहक श्वेता यादव ने बताया कि अबूपुर के साहिल उर्फ मोनू व अरमान को गिरफ्तार किया गया है। जांच में सामने आया है कि बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई गई थी। जिसमें किशोरी की मौत हुई। जब दोनों को गंभीर चोट आई। उनके हाथ में भी फ्रैक्चर है।