गाजियाबाद: यातायात पुलिस की तरफ़ से सोमवार को मोहननगर में यातायात नियम जागरूकता को लेकर अभियान चलाया गया। जिसमें बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चल रहा चालकों को रोककर उन्हें यातायात नियमों के पालन से होने वाले फ़ायदों के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें निशुल्क हेलमेट भी दिए गए। लोगों से अपील की गई कि बिना हेलमेट दोपहिया वाहन ना चलाए। एसीपी यातायात जियाउद्दीन अहमद, यातायात निरीक्षक अजय यादव आदि मौजूद रहे।