मोदीनगर : निवाड़ी के सारा गांव में एक बच्चे के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। लाठी-डंडे और पत्थर चले, जिससे कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने 17 नामजद और 10 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें से चार को गिरफ्तार किया गया है। विवाद एक बारात में बच्चे के साथ हुई कहासुनी के बाद शुरू हुआ।गांव सारा में शनिवार रात बरात आई थी। इस बीच घर के बाहर एक बच्चा खेल रहा था। बराती किसी व्यक्ति से बच्चे की कहासुनी हो गई। उस समय तो मामला शांत हो गया। लेकिन बच्चे ने घर जाकर स्वजन काे बताई। इसपर स्वजन व आसपास के लोग बरातियों के पास पहुंचे और विरोध करने लगे। इसपर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते नौबत मारपीट तक पहुंच गई। लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर वार करने शुरू कर दिये। इतना ही नहीं, एक-दूसरे पर पथराव भी कर दिया। इस दौरान मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। लोगों ने घबराकर घर के दरवाजे व खिड़कियां तक बंद कर लीं। सूचना पर एसएचओ निवाड़ी जयपाल सिंह रावत भारी पुलिस बल के मौके पर पहुंचे और लोगाें को फटकारकर शांत किया। चार आरोपी मौके से पकड़कर पुलिस थाने ले आई। जबकि अन्य मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर वीडियोग्राफी भी की। आरोप है कि आरोपित पुलिस के आने के बाद भी शांत नहीं हो रहे थे। एक-दूसरे को गाली-गलौज कर रहे थे। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि दारोगा मुकुल की शिकायत पर इंतयाज, सुलेमान, मुंतियाज, उसमान, सोनू, दिलशाद, कलवा, यूनुस, जीशान, शोएब, नवाजिस, नावेद, शोएब, फुरकान, बिलाल, अालम व दस अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है। इनमें मुन्तियाज, यूनुस, शोएब व शाहरुख को गिरफ्तार किया गया है। अन्य की तलाश चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *