मोदीनगर निवाड़ी थाना क्षेत्र के मकरमतपुर सिखैड़ा गांव में एक सप्ताह पहले ट्यूबवैल से सामान चोरी करने वाले दो आरोपितों को निवाड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से चोरी का सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आरोपितों को जेल भेज दिया है। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित बेगमाबाद गांव के सुनील व नरेश हैं। आरोपित ने एक सप्ताह पहले ही मकरमतपुर सिखैड़ा गांव में किसान अशोक त्यागी के खेत में लगी ट्यूबवैल से सामान चोरी कर लिया था। उसी दिन केस दर्ज कर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई। अब मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर आरोपितों को पकड़ा गया है।