Modinagar दिल्ली मेरठ मार्ग पर हरमुखपुरी गेट के सामने बाइक सवार दो बदमाश पैदल जा रहे युवक से मोबाइल लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। गांव बरखवा निवासी शमशाद परिवार सहित रहते है। रविवार सुबह वह किसी काम से दिल्ली मेरठ मार्ग पर हरमुखपुरी कॉलोनी गेट नम्बर एक पर आए तो। इसी बीच उनका मोबाइल बज उठा। वह मोबाइल पर बाते करते समय पैदल ही चलने लगे। इसी बीच बाइक सवार दो युवक आए और शमशाद के हाथ से मोबाइल लूटकर फरार हो गया। युवक ने काफी दूर तक बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन वह हाथ नहीं आए। पीड़ित ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।