Modinagar : सोमवार की रात्री चैकिंग के दौरान पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो तमंचे बरामद किए गए है। पकड़े गए बदमाश किसी बड़ी वारदात करने के इरादे से घूम रहे थे।
थाना प्रभारी मुनेन्द्र सिंह ने बताया कि सोमवार रात्री को मुखबिर से सूचना मिली कि दो बदमाश किसी बड़ी वारदात करने के इरादे से घूम रहे है। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी भरत सिंह परिहार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। जब पुलिस टीम दिल्ली मेरठ मार्ग पर कादाबाद पुलिया के पास पहुंची तो दो बदमाश खडे दिखाई दिए, जो पुलिस को देखते ही भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर दोनों को दबोच लिया। पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम शैलेन्द्र मलिक उर्फ शैली निवासी गांव भदौड़ा थाना रोहटा मेरठ व चिंकू निवासी गांव ईशापुर थाना भोजपुर बताया। थाना प्रभारी ने बताया कि बदमाशों के पास से एक तमंचा व एक देसी पोनिया 12 वोर बरामद किया है। इसके अलावा भोजपुर पुलिस ने विनोद कुमार व अजय निवासी गांव पट्टी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।