मेरठ के मवाना में बुधवार सुबह सर्पदंश से दो मासूम बच्चियों की मौत हो गई। बताया गया कि मंगलवार देर रात बच्चियां परिवार के साथ कमरे में सोईं थीं। इसी दौरान उन्हें बुधवार सुबह के समय सांप ने काट लिया। इनमें से एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। वहीं दो बच्चियों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया गया कि दोनों बच्चियां अपनी मां और भाई के साथ बेड पर सो रही थीं। इसी दौरान कमरे में सांप घुस गया और उन्हें काट लिया। बताया गया कि छोटी पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन चिकित्सक काफी कोशिश के बावजूद उसे बचा नहीं सके। बच्चियों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीणों में सांप की दहशत बनी हुई है।