Modinagar शराब के ठेके पर सेल्समैन का काम करने वाले दो कर्मचारियों के साथ दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ितों ने थाने में तहरीर दे पुलिस से कार्रवाही की मांग की है।
थानान्तर्गत हाइवे स्थित तेल मिल गेट के निकट एक शराब के ठेके पर अर्जुन व अंकित बतौर सेल्समैन के रूप में काम करते है। दोनों देर सांय ठेका बंद कर बाइक से अपने घर वापस लौट रहे थे, ज बवह तेल मिल गेट के निकट पंहुचे तो तभी कुछ दबंगो ने उनके साथ मारपीट करते हुये मामूली घायल कर दिया। शोर मचायें जाने पर लोगों को आता देख युवक फरार हो गयें। इतना ही नही पीड़ितों ने थाने में दी तहरीर में आरोप लगाया है कि इसके बाद वही दबंग किस्म के युवक देर रात्री सेल्समैनों के घर पंहुचे ओर उनके घर पर पथराव भी किया। पीड़ितों द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस सारे मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाही की जायेंगी।