मोदीनगर :भोजपुर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर अलग-अलग हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिये। एक हादसे में ट्रक की चपेट में आकर बाइकसवार युवक की मौत हुई। जबकि दूसरे में अज्ञात वाहन ने युवक को कुचल दिया। बतादे कि हरियाणा के गुरुग्राम के रंजन सिंह किसी काम से बाइक से मेरठ की तरफ गए थे। लौटते समय रविवार सुबह वे मेरठ के परतापुर से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर चढ़े। यहां जब वे भेाजपुर थाना क्षेत्र में सैदपुर के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रंजन सिंह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकाें ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शिनाख्त कर स्वजन को सूचना दी। ट्रक को भी कब्जे में ले लिया। चालक फिलहाल फरार है। दूसरा हादसा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर कलछीना गांव के पास हुआ। यहां पैदल चल रहे एक युवक को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने छानबीन की। शिनाख्त की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। अंदेशा है कि युवक आसपास के ही किसी गांव का निवासी है। फिलहाल अभी शिनाख्त नहीं है। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि दोनों शव पोस्टमार्टम को भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *