मोदीनगर विद्युत विभाग की तरफ से राजचोपले पर चल रहे दो दिवसीय शिविर का मंगलवार को समापन हो गया। दो दिवसीय शिविर में लोगों को विद्युत योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि एक्सईएन महेश उपाध्याय रहे। इस दौरान लोगों को प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के बारे में विस्तार में जानकारी दी गई। उन्हें योजना के फायदों से अवगत कराया गया। लोगों को बताया कि योजना के तहत कितनी सब्सिडी सरकार की तरफ से दी जा रही है। 200 से अधिक लोगों ने शिविर में हिस्सा लिया।