- बजरंग दल के पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को दी सूचना
मोदीनगर सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों को ठगने वाले दो आरोपितों को बजरंग दल के पदाधिकारियों ने पुलिस को सूचना देकर पकड़वा दिया। आरोपित यहां युवक से रुपये लेने आए थे। पुलिस आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एक आरोपित के पास से यूपी पुलिस दारोगा का आईकार्ड भी मिला है। निवाड़ी थाना क्षेत्र के खिंदाैड़ा के दीपक कुमार के पिता की कुछ महीने आरोपितों से मुरादनगर में मुलाकात हुई थी। आरोपितों ने अपनी पहचान जल निगम व सिंचाई विभाग में बताते हुए नौकरी लगवाने की बात कही। झांसे में आकर पिता ने दीपक की नौकरी लगवाने के लिए कहा। इसकाे लेकर आरोपित उनसे रकम एेंठने लगे। कई बार रुपये ले लिये। लेकिन नियुक्ति पत्र नहीं दिया। अब उन्होंने फिर से पांच हजार की मांग की। इसपर दीपक ने बजरंग दल के जिला सह संयोजक मधुर नेहरा को पूरे प्रकरण से अवगत कराया। षडयंत्र रच आरोपितों को सोमवार को मोदीनगर में राजचौपले पर बुला लिया। उनके यहां पहुंचते ही बजरंग दल के पदाधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपितों को पकड़ लिया। एसीपी का कहना है कि पूछताछ चल रही है। उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।