मोदीनगर : सौंदा रोड पर मोबाइल टावर से सामान चोरी करने वाले दो आरोपियों को लोगों ने धुनकर मोदीनगर पुलिस को सौपा। आरोपियों के कब्जे से चोरी के उपकरण व केबिल बरामद हुआ है। पुलिस ने दोनों उपकरण को जेल भेज दिया है। कोतवाली क्षेत्र के सौंदा रोड पर एक मोबाइल कंपनी का टावर लगा है। यहां सुरजीत कुमार सुरक्षाकर्मी हैं। रविवार को दो चोर टावर परिसर में आए और यहां से सामान चोरी करने लगे। कटर से केबल को काटने में लगे थे। इस बीच सुरजीत की उनपर नजर पड़ी और शोर मचा दिया। इसपर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। सुरजीत व आसपास के लोगों ने चोरों को पकड़कर उनकी धुनाई कर दी। सूचना पर पुलिस पहुंचीं और दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पकडे गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे मोबाइल टावर से केबल आदि सामान चोरी कर उसे बेच देते थे। रकम को आपस में बाट लेते थे। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि आरोपी आकाश ठाकुर व आकाश सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है।