मोदीनगर गांव उजैड़ा में दुकानदार पर तलवार से हमला करने वाले दो आरोपी उजैड़ा के मोहित व बंटी को निवाड़ी पुलिस ने दबोच लिया। मुख्य आरोपी गांव का प्रधान व उसके साथी को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। छह आरोपितों ने वारदात को अंजाम दिया। जिनमें अब तक चार की गिरफ्तारी हो चुकी है। फरार आरोपितों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। निवाड़ी थाना क्षेत्र के गांव उजैड़ा के विनोद शर्मा गांव में ही किराना की दुकान करते हैं। उनके मुताबिक, ग्राम प्रधान मोहित शर्मा के परिवार का राशन उनकी दुकान से ही जाता है। कई दिन से उन्होंने भुगतान नहीं किया था। अब 68 सौ रुपये बकाया थे। नौ फरवरी की शाम उन्होंने तकादा किया। इसपर प्रधान ने अपने साथियों को मौके पर बुला लिया, जो लाठी-डंडे, तलवार, तमंचा समेत अन्य हथियार लेकर पहुंचे। आते ही उन्होंने विनाेद पर हमला बोल दिया। तलवार से ताबड़ताेड़ वार किये। जिससे उन्हें गंभीर चोट आई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचीं और मामला शांत कराया। विनोद की शिकायत पर प्रधान मोहित शर्मा, मोहित शर्मा पुत्र सत्तो, कालू उर्फ कुलदीप, गणेश व बंटी पर केस दर्ज किया गया। पुलिस ने अगले ही दिन प्रधान व कुलदीप को पकड़ लिया था।