मोदीनगर
निवाड़ी थाना क्षेत्र मे तमंचा लेकर बाइक पर घूम रहे दो आरोपियों को निवाड़ी पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ लिया। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि लोगों पर रौब गालिब करने के मकसद से तमंचा अपने पास रखा था। पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया है। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मोदीनगर की जगतपुरी का करौड़ी व मेरठ जिले के जानी थाना क्षेत्र स्थित गांव धौलड़ी का संदीप है। आरोपी बाइक से निवाड़ी में गंगनहर की तरफ बाइक से घूम रहे थे। वहां पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने संदिग्धता के आधार पर आरोपितों को चेकिंग के लिए रोका। तलाशी लेने पर बाइक से तमंचा बरामद हुए। आरोपियों की जेब से दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले आई। उनकी बाइक पुलिस ने सीज कर दी है। आरोपितों का पूर्व में कोई आपराधिक इतिहास सामने नहीं आया है।