मोदीनगर : कोतवाली क्षेत्र के सीकरी कलां गांव में पुलिस ने मंगलवार रात मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर आठ बोरी अवैध पटाखे पकड़े। साथ ही दो आरोपियों को भी हिरासत में लिया है। पुलिस ने केस दर्ज कर पुलिस ने उनका चालान कर दिया है। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि पुलिस टीम को मंगलवार रात मुखबिर से सूचना मिली थी सीकरी कलां गांव में मस्जिद वाली गली में दो आरोपियों ने अवैध पटाखों का स्टाक कर रखा है। इस टीम ने दबिश दी तो सूचना सही निकली। माैके से अलग-अलग प्रकार के पटाखे बरामद हुए। जिन्हें बेचने की आरोपियों की तैयारी थी। पुलिस ने सभी पटाखे सील कर दिये। दरोगा सुरेंद्र सिंह की शिकायत पर सीकरी कलां के जावेद व थाना टीला मोड क्षेत्र के फरूखनगर के मौ. आरिफ पर केस दर्ज किया गया।