-वारदात में इस्तेमाल की गई पिस्टल बरामद, तीसरे की तलाश में पुलिस जुटी
मोदीनगर : भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव डबाना के प्रधान की बेटी के शादी समारोह में जमीनी रंजिश को लेकर युवक को गोली मारने वाले दो आरोपियों को निवाड़ी पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपियों के कब्जे से पिस्टल बरामद हो गई है। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गांव डबाना का राहुल त्यागी व कस्बा पतला का चर्चिल राणा है। 14 अप्रैल को डबाना गांव के एक फार्म हाउस में प्रधान की बेटी की शादी थी। यहां राहुल, उसका भाई लोकेंद्र व चर्चिल पहुंचे और जमीनी रंजिश में गजेंद्र उर्फ मुन्नु को पीठ में गोली मार दी। जबकि तमंचे की बट मारकर योगेश को घायल कर दिया। मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों पर केस दर्ज किया। उनकी तलाश में दबिश दे रही थी। अब मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तारी की गई। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि जल्द तीसरे आरोपी को गिरफ्तारी होगी।