मोदीनगर
भोजपुर थाना क्षेत्र के त्योड़ी गांव में रहने वाले एक ट्रक चालक से धोखे से कागजात हासिल करके उनके नाम से मेरठ में कंपनी खोलने का मामला सामने आया है। लाखों रुपये का जीएसटी नोटिस मिलने पर पीड़ित को मामले की जानकारी हुई, जिसके बाद से उनके होश उड़े हुए हैं।
त्यौड़ी गांव में रहने वाले मोहम्मद बिलाल ट्रक चलाने का काम करते हैं। चालक के अनुसार दो दिन पहले उन्होनें मेरठ के परीक्षितगढ़ के रहने वाले एक व्यक्ति की सहायता से बैंक में खाता खुलवाया था। खाता खुलवाने के दौरान व्यक्ति ने उनसे चार फोटो व अन्य प्रकार के जरूरी कागजात लिए थे। आरोपी ने चालक के कागजात का गलत इस्तेमाल करके उनकी बिना जानकारी के जीएसटी नंबर लेकर मेरठ में उनके नाम से एक कंपनी शुरू कर दी। गत वर्ष दिसंबर उन्हें जीएसटी विभाग की ओर नोटिस भेजा गया। पीड़ित तब कोई ध्यान नही दिया। इस वर्ष दोबारा उन्हें विभाग की ओर से जीएसटी जमा करने नोटिस मिला है। लाखों रुपये का नोटिस मिलते ही पीड़ित के होश उड़ गए। जानकारी हासिल करने पर पीड़ित को वास्तविकता के बारे में पता चला। पीड़ित ने इस संबंध में आरोपी से पूछताछ की तो उसने पीड़ित के साथ गालीगलौज करते हुए मारपीट की। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी मुबारिक उर्फ बच्चा के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसीपी का कहना है कि दोषी के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जायगी