मोदीनगर :कोतवाली क्षेत्र के बेगमाबाद गांव में बेगमाबाद में सूदखाेरों से परेशान कामगार ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इससे कुछ देर पहले बनाए गए वीडियो में मजदूर ने सूदखोरों का भय बयां किया है। इससे गुस्साए परिजनों ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर शव सड़क पर रखकर हंगामा किया। पुलिस ने उन्हें कार्रवाई का भरोसा देकर शांत कराया।गांव बेगमाबाद के 50 वर्षीय जयसिंह जाटव उर्फ जग्गी कामगार थे। उन्होंने कुछ लोगों ने रुपये उधार लिये थे। आरोप है कि रकम चुकाने के बाद भी आरोपी उनपर ब्याज के लिए दबाव बना रहे थे। इसको लेकर आए उन्हें प्रताड़ित किया जाता था। आरोपियों की हरकत से वे तनाव में चल रहे थे। शुक्रवार को उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया। स्वजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उन्होंने स्वजन को सूदखाेरों के नाम व उनके उत्पीड़न के बारे में बताया। कुछ ही देर में जय सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शनिवार दोपहर जय सिंह का शव घर पहुंचा तो स्वजन ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। उनकी पत्नी ने कहा कि आरोपी दस हजार रुपये उधारी पर मासिक तीन हजार रुपये ब्याज ले रहे थे। रकम देने के बाद भी ब्याज मांग रहे थे। ब्याज ना देने पर जय सिंह के साथ मारपीट भी करते थे। आरोपितों की करतूत के चलते ही जय सिंह को आत्महत्या करनी पड़ी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें समझाया। लेकिन स्वजन ने चेतावनी दी कि जब तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक शव काे नहीं उठने देंगे। पुलिस ने आरोपितों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद स्वजन शांत हुए। मामले में एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना का कहना है कि शिकायत के अाधार पर केस दर्ज कर मामले में कार्रवाई की जाएगी।
