विकास खंड भोजपुर में विश्व दिव्यांग दिवस पर ब्लॉक भोजपुर के अन्तर्गत आने वाले सभी ग्रामों के दिव्यांग जन ने विश्व दिव्यांग दिवस पर ट्राईसाईकिल व अन्न सहयोगी उपकरण जरूरत अनुसार दिए गए! डॉ मंजू शिवाच जी ने अपने भाषण में भाजपा सरकार का धन्यवाद किया और सभी दिव्यांग लोगो को जागरूक करते हुए कुछ उदाहरण दिए! जिसमे एक महिला अपनी साइकिल पर ही अपनी एक पापड़ कि दुकान का कार्य करती है और अपनी आजीविका चलाती है! ब्लॉक प्रमुख सुचेता सिंह जी ने अपने भाषण में बताया कि जिस प्रकार के कार्य भाजपा सरकार कर रही है! वह कार्य सराहनीय है जिसमें सभी दिव्यांग जनों की परेशानी समझते हुए जरुरतमंद लोगो की मदद करने का प्रयास है और सरकारी योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाया जा रहा है! विकास खंड में सभी अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के लोगों को कल्याणकारी योजनाओं के लिए एक कैंप का आयोजित किया गया! जिसमे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामूहिक जागरूकता कार्यक्रम, दिव्यांग कल्याण विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका, राजकीय कृषि सुरक्षा इकाई, समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति/ जनजाति विभाग आदि विभाग से कर्मचारियों ने सभी लोगों को योजनाओं की जानकारी प्रदान की! मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अश्मिता लाल, खंड विकास अधिकारी आशाराम कुमार, सुधीर कुमार (जिला अधिकारी विकलांग जन विभाग), रोहित अग्रवाल, अमित तिसावर, पुनीत कंसल, नीटू चौधरी, मनीष चौधरी, अनिल सैंन, दीपक सैंन, दौलत राम जांगिड़, सुमित तेवतिया, गुलशन त्यागी, जितेंद्र कुमार, रियासत अली, शिवम सैंन आदि लोग उपस्थित रहे!