मोदीनगर
दिल्ली-मेरठ मार्ग स्थित डॉ. केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज की ओर से विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर बुधवार को तिरंगा साइकिल यात्रा निकाली। रैली को कॉलेज के प्रधानाचार्य सतीश चंद अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया।
विद्यालय से प्रारंभ होकर तिरंगा रैली राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए हापुड़ रोड रेलवे फाटक, सब्ज़ी मंडी, गदाना, खंजरपुर, पट्टी मार्ग से होकर भोजपुर से वापिस वाहिनी पर समाप्त हुई। रैली समापन के अवसर पर वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल पी के सिंह ने सभी कैडेट्स को अपने राष्ट्र के गौरव तिरंगे का सम्मान करने, पर्यावरण संरक्षण करने और अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए राष्ट्र के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर बोलते हुए कॉलेज के प्रधानाचार्य सतीश चंद अग्रवाल ने बताया कि विभाजन के उपरांत लाखों लोगों को अपने जीवन की आहुति देनी पड़ी तो देश को दो टुकड़ों में बँट जाने का दर्द लाखों परिवारों में एक ज़ख़्म की तरह घर कर गया। कॉलेज के एनसीसी अधिकारी प्रवीण जैनर ने कहा कि यह दिन हमें भेदभाव, वेमन्सय एवं दुर्भावना को ख़त्म करने की याद दिलाकर सामाजिक सद्भाव और मानव सशक्तिकरण की प्रेरणा देगा। आज़ादी के दौरान प्राणोत्सर्ग करने वाले लोगों की याद में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी आरके सिंह,वाहिनी के सूबेदार मेजर राजिंदर सिंह, हवलदार प्रेम कौशल, कैप्टन रजनीश जिंदल, सूबेदार नारदोज थापा आदि मौजूद रहे।