मोदीनगर विजय दिवस के मौके पर राजचौपले व गोविंदपुरी स्थित छाया पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि नगरपालिका चेयरमैन विनोद जाटव व विशिष्ठ अतिथि पूर्व विधायक सुदेश शर्मा रहे। स्कूल के प्रधानाचार्य डा. अरूण त्यागी ने उनका स्वागत किया। पूर्व सैनिक संघ के पदाधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इस दौरान बलिदानियों को नमन किया गया। उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किये गए। साथ ही बलिदानियों की शौर्य गाथा सुनाई गई। भारत ने किस तरह पाकिस्तान पर विजय प्राप्त की, उसपर विचार रखे गए। इस मौके पर जनरल अहलावत, मनोज शर्मा, देवेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।