Modinagar नगर पंचायत पतला में सीआरपीएफ जवान शहीद विनोद कुमार की तृतीय पुण्यतिथि पर लोगों ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित की।
भाजपा प्रत्याशी डाॅ0 मंजू सिवाच ने पतला जाकर शहीद के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। विधानसभा क्षेत्र के सीआरपीएफ जवान शहीद विनोद कुमार गत 1 मार्च 2019 को पुलवामा हमले में कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए थे। उनकी इस शहादत की याद में उनके पैतृक गांव पतला में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
यह भी उल्लेखनीय है कि गत 26 जनवरी 2021 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा शहीद विनोद कुमार को उनके अदम्य साहसए वीरता और देश कर्तव्य में अपने प्राणों की आहुति देने पर कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया। इस मौके पर डॉ0 मंजू शिवाच ने कहा कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। शहीदों के बलिदान को सीमाओं में नहीं बांधा जा सकता है। देश के लिए रक्त बहाने वाले जवान के बलिदान को देश युगों तक याद रखता है।