मोदीनगर :भारत रतन डा. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर शनिवार को बसस्टैंड पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक मोदीनगर डा. मंजू शिवाच व नगरपालिका चेयरमैन विनोद वैशाली रहे। उन्होंने डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धाजलि अर्पित की। इस दौरान डा. भीमराव आंबेडकर के जीवन की मुख्य घटनाओं पर प्रकाश डाला। विधायक ने कहा कि डा. भीमराव आंबेडकर ने देश को एकता के सूत्र में बांधने के लिए संविधान का निर्माण किया। उनके योगदान को देशवासी हमेशा याद रखेंगे। चेयरमैन ने बाबा साहेब संविधान निर्माता के साथ सामाजिक परिवर्तन के महानायक थे। इस मौके पर रालाेद नेता रामभरोसे लाल मौर्य, वेदप्रकाश चौधरी, सतेंद्र तोमर, रामप्रसाद, मूलचंद जाटव, ब्रह्मपाल सिंह, ब्रह्म सिंह, निहालचंद, कृष्ण गोपाल, गजेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
