Modinagar शहीद दिवस पर बुधवार को नगर में कई संस्थाओं ने कार्यक्रम का आयोजन कर शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
नगर की गोविंदपुरी कॉलोनी में मातृभूमि सेवा संघ के सदस्यों ने तीनों शहीदों की याद में कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में सरदार भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू के चित्र को नमन कर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके अलावा शहीदों के जीवन पर प्रकाश डाला। मातृभूमि सेवा संघ के अध्यक्ष विकास भारतीय ने बताया कि लगभग छह माह पूर्व पालिका प्रशासन से शहीद भगत सिंह प्रतिमा स्थल पर राजगुरु व सुखदेव की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की थी, लेकिन अभी तक नहीं लग पाई है। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह के साथ ही राजगुरु और सुखदेव ने भी अपने प्राणों का बलिदान दिया था, उन्होंने कहा की अगर उनको एनओसी नहीं मिलती है तो वह स्वयं राजगुरु और सुखदेव की प्रतिमा स्थापित करेंगे। मौके पर पवन शर्मा, खुशाल नेगी, प्रदीप बांगवा, सिद्धार्थ ठाकुर, आशुतोष सक्ससेना, अविनाश झा, पप्पन सैन, सरदार गुरमीत सिंह, मोहित अग्रवाल, शिवम कोहली इत्यादि मौजूद थे। इसके अलावा शहीद दिवस पर मोदी साइंस एंड कॉमर्स इंटर कॉलेज में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अलावा डाॅ0 केएन मोदी साइंस एण्ड काॅमर्स में भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कॉलेज के प्रधानाचार्य सतीशचंद अग्रवाल व उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शरद कुमार बाजपेयी द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन एनसीसी अधिकारी प्रवीण कुमार जैनर व वरिष्ठ प्रवक्ता राजकुमार सिंह द्वारा किया गया। इस मौके पर शहीदों को श्रद्वांजलि अर्पित की गई और छात्रों को उनके आदर्शो पर चलने की बात कहीं। इस दौरान दिनेश कुमार, राधेश्याम अग्रवाल, रेखा, मधुकांत, तरुण कुमार, तेजवीर, रितेश मौर्य, रूमा देवी, राममणि त्रिपाठी, हरेंद्र त्यागी आदि उपस्थित रहे। इसके अलावा भाजपा के मंडल अध्यक्ष मोदीनगर मयंक शर्मा मंडल द्वारा शहीदों की याद में श्रद्धांजलि सभा व भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें फांसी पर झूले सभी शहीदों को याद किया गया। शहर के अनेक गणमान्य लोगों ने शिरकत की व भंडारे में सभी ने सहयोग किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता पं0 रामआसरे शर्मा ने युवाओं को शहीदों के बलिदान से प्ररेणा लेने की बात कही। इस अवसर पर योगेंद्र बल्हारा, सांसद प्रतिनिधि विनोद गोस्वामी, जितेंद्र चितौड़ा, विनोद वैशाली, राजकुमार गुप्ता, देवेंद्र सिसोदिया, मनीष अग्रवाल, दीपक शर्मा, बिट्टू विश्नोई, संजय पिंडी, अजय चौहान, पप्पन शर्मा, डॉ0 कमल गुप्ता, गौरव राठी, शिखर शर्मा आदि लोगों ने शिरकत की।