Modinagar गांव याकूतपुर मवी बिजली का ट्रांसफार्मर का सामान चोरी कर ले गए। बिजली विभाग के अवर अभियंता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसके चलते गांव के कई हिस्सों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।
मोदीनगर निवाड़ी मार्ग पर गांव याकूतपुर मवी के मुख्य रास्ते के पास ही बिजली का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। सोमवार रात को बदमाशों ने बिजली के ट्रांसफार्मर का तार, चेंज ओवर सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। जिस कारण गांव के कई हिस्सों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। बिजली नहीं आने के कारण ग्रामीणों ने इसकी सूचना बिजली विभाग के अधिकारियों को दी। अवर अभियंता कंवरपाल सिंह ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। निवाड़ी थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।