मोदीनगर। हापुड़ मार्ग स्थित गांधी ग्रांउड में बुधवार सुबह खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रहे कोच को आरोपियों ने लाठी-डंडों से पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया। घायल कोच को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। कोच का आरोप है कि हमलावर फर्जी प्रमाणपत्र बनवाने की शिकायत के कारण उनसे रंजिश रखते हैं। जनपद मेरठ के परतापुर स्थित गांव काजमाबाद गून के रहने वाले अनुज चौधरी कोच हैं। अनुज कुमार ने बताया कि वह अपने गांव के अलावा मोदीनगर के गांधी ग्रांउड में खिलाड़ियों को दौड़ का प्रशिक्षण देते हैं। अनुज ने बताया कि नगर निवासी एक अन्य कोच भी वहां खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देता है। अनुज का आरोप है कि वह आयु में हेरा-फेरी करने के लिए फर्जी प्रमाण-पत्र बनाकर खिलाड़ियों को प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए भेजता है। जानकारी लगने पर अनुज ने आरोपी की शिकायत खेल मंत्रालय में कर दी। इस कारण आरोपी अनुज से रंजिश रखने लगा। उसने अनुज के भाई पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया मगर अनुज ने शिकायत वापस नहीं ली। अनुज का आरोप है कि बुधवार सबुह आरोपी अपने सात से अधिक साथियों के साथ लाठी डंडों से लैस होकर गांधी ग्राउंड पहुंचा और उसे बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। आरोपी अनुज का मोबाइल फोन भी छीन कर ले गए। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय का कहना है कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।