Modinagar। मोदीनगर हापुड मार्ग पर राज चौपला स्थित रेलवे फाटक में गुरुवार सुबह तकनीकि दिक्कत आ गई। जिस कारण एक घंटे से अधिक समय तक रेलवे फाटक बंद रहा। रेलवे फाटक बंद रहने के कारण दिल्ली मेरठ मार्ग पर वाहनों की लम्बी कतार लग गई। करीब दो किलोमीटर लगे जाम के कारण मेरठ से गाजियाबाद जाने वाले राहगीरों को दिक्कत का सामना करना पड़ा।
मोदीनगर हापुड मार्ग पर राज चौपले के पास रेलवे फाटक है। बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह सवा आठ बजेे के आसपास अचानक रेलवे फाटक में तकनीकि दिक्कत आ गई। तकनीकि दिक्कत के चलते रेलवे फाटक बंद कर दिया गया। रेलवे फाटक बंद होने के कारण मोदीनगर हापुड मार्ग की और आने जाने वाले राहगीरों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया। फाटक बंद होने के कारण वाहनों की लाइन दिल्ली मेरठ मार्ग पर पहुंच गई। जिस कारण दिल्ली मेरठ मार्ग पर भी वाहनों की लम्बी लाइन लग गई। जाम लगने के कारण वाहनों की लाइन राज चौपले से लेकर गोविन्दपुरी कॉलोनी तक पहुंच गई। हापुड मार्ग पर गांव गदाना तक वाहनों की लाइन पहुंच गई। पीक आवर में लगे जाम के कारण मेरठ से गाजियाबाद की और जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। साढे नो बजे के आसपास ठीक होने के बाद फाटक खोल दिया गया है। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि तकनीकि दिक्कत के चलते फाटक बंद रहा था।