मोदीनगर रूकमिणी मार्केट में अतिक्रमण हटाने पहुंचीं नगरपालिका टीम को बृहस्पतिवार सुबह व्यापारियों के विरोध का सामना करना पड़ा। व्यापारियों ने टीम को दौड़ा दिया। नगरपालिका अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर व्यापारियों ने जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने किसी तरह व्यापारियों को शांत किया।
रूकमिणी मार्केट में दिल्ली-मेरठ मार्ग के निकट फल, कुल्फी व अन्य सामग्री की दुकानें हैं। आरोप है कि अतिक्रमण कर इन दुकानों को स्थापित किया गया है। बृहस्पतिवार सुबह करीब 11 बजे नगरपालिका की टीम यहां अतिक्रमण हटाने पहुंची। जैसे ही टीम ने अतिक्रमण पर कार्रवाई शुरू की तो बड़ी संख्या में व्यापारी एकत्र हो गए। कार्रवाई का विरोध करने लगे। देखते ही देखते वहां भारी भीड़ जमा हो गया। नगरपालिका की टीम को व्यापारियों ने घेर लिया। अधिकारियाें के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। सूचना पर मोदीनगर पुलिस दौड़ी और लोगों को शांत करने की कोशिश करने लगी। लेकिन व्यापारियों ने हंगामा जारी रखा। व्यापारी बोले कि नगरपालिका की तानाशाही किसी सूरत में नहीं चलने दी जाएगी। इस तरह व्यापारियों का शोषण नहीं होने दिया जाएगा। पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर लोगों को शांत किया। इसके बाद नगरपालिका टीम भी लौट गई। ईओ मोदीनगर नरेंद्र मोहन मिश्रा ने बताया कि किसी सूरत में अतिक्रमण शहर में नहीं होने दिया जाएगा। लगातार अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।