- राजचौपले पर छाया पब्लिक स्कूल के सामने धरने पर बैठे व्यापारी व चिकित्सक
मोदीनगर हापुड़ रोड पर प्रस्तावित रेलवे ओवरब्रिज के विरोध में व्यापारी व कुछ चिकित्सक आ गए हैं। बृहस्पतिवार को उन्होंने बाजार बंद कर राजचोपले पर छाया पब्लिक स्कूल के सामने धरना दिया। कुछ चिकित्सक भी हड़ताल पर रहे। दुकानों व क्लीनिक के बाहर आरओबी विरोध के बैनर लगा दिये। लोगों ने आरओबी के मानचित्र में बदलाव कराने की मांग उठाई है। यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन की भी लोगों ने चेतावनी दी है। मोदीनगर में हापुड़ रोड पर आरओबी प्रस्तावित है। यह आरओबी वाई आकृति में बनेगा। इसके लिए प्रशासन की तरफ से जगह का चिह्नित कर दिया गया है। कुछ ही दिन में जमीन को अधीग्रहित करने का काम शुरू होगा। आरओबी कार्य में हापुड़ रोड रेलवे फाटक से लेकर राजचौपले से आगे तक जगह ली जाएगी। इसमें कई दुकानें, मकान व चिकित्सकों के क्लीनिक भी आ रहे हैं। इन लोगों ने मानचित्र में बदलाव की मांग उठाई है। इसको लेकर वे जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के समक्ष पहुंचे। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। इसलिए लोगों ने बृहस्पतिवार को राजचौपले, रेलवे फाटक के निकट की सभी दुकानें व क्लीनिक बंद रखे। 100 से अधिक लोगों ने सांकेतिक धरना किया।