मोदीनगर दिल्ली-मेरठ मार्ग पर गैलाड मार्केट में दुकान के ताले तोड़ते हुए चाेर को दुकानदार ने शुक्रवार रात पकड़ लिया। आसपास के दुकानदारों ने आरोपित की धुनाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस को उसे सौंप दिया। आरोपित के पास से हथौड़ा, छैनी, पेचकस आदि सामान बरामद हुआ है। पुलिस आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। व्यापारियाें ने मोदीपोन चौकी की पुलिस पर रात के समय गश्त नहीं करने का आरोप लगाते हुए एसीपी से शिकायत की है। हरमुखपुरी कालोनी के प्रदीप बोस की गैलाड मार्केट में घरेलू सामान की दुकान है। वे रात के समय दुकान के ताले लगाकर घर चले गए थे। कुछ देर बाद किसी काम से राजचौपले जा रहे थे। इस बीच जब वे दुकान के पास पहुंचे तो आरोपित दुकान के ताले तोड़ने की कोशिश कर रहा था। उन्होंने तुरंत आरोपित को दबोचकर शोर मचा दिया। कुछ ही देर में आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और आरोपित की धुनाई कर दी। आरोपित ने कबूला कि वह चोरी करने के मकसद से दुकान का ताला तोड़ रहा था। वह कुछ दिन से यहां रेकी भी कर रहा था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचीं और आरोपित को पकड़कर थाने ले आई। शनिवार को प्रदीप बोस ने एसीपी मोदीनगर से शिकायत की। उन्होंने अारोप लगाया कि मोदीपोन चौकी की पुलिस क्षेत्र में गश्त नहीं करती है। इसी वजह से क्षेत्र में चोर सक्रिय हैं। किसी दिन बड़ी वारदात होने का व्यापारियों को खतरा है। एसीपी मोदीनगर ने उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिया है।