Modinagar पुलिस ने मंगलवार की देर रात मुठभेड़ के बाद दो ट्रैक्टर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। कुल चार बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनके कब्जे से ट्रैक्टर, इलेक्ट्रानिक मांझा, दो तमंचे व कारतूस भी बरामद किये है।
पुलिस सीओ सुनील कुमार ने बताया कि मेरठ के थानान्तर्गत क्षेत्र से ट्रैक्टर लूटकर बदमाश जब भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव भटजन के पास पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया। लेकिन इसी बीच एक बदमाश ने पुलिस टीम पर तमंचे से फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने बदमाशों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसमें दो बदमाश मारुफ उर्फ इरफान निवासी खिवाई थाना सरुरपुर मेरठ व इमरान पुत्र नूर मौहम्मद निवासी गांव कलछीना थाना भोजपुर के पैर में गोली लगी, वहीं इनके दो साथी अफजाल निवासी गांव कलछीना थाना भोजपुर व शहजाद निवासी गांव खिवाई थाना सरुरपुर जिला मेरठ को भी गिरफ्तार किया गया है।
बताते चले कि इन्ही बदमाशों ने 26 दिसंबर को भोजपुर में कस्बा फरीदनगर से भी ट्रैक्टर लूटा था। सीओ ने बताया कि घायल दोनों बदमाशों पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दो बदमाशों को जेल भेजा है। पुलिस ने इनके पास से ट्रैक्टर, इलेक्ट्रानिक मांझा, दो तमंचे व कारतूस भी बरामद किए है। पूछताछ के बाद पुलिस इस गिरोह में शामिल अन्य बदमाशों की भी तलाश कर रही है।