सरकार, उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक आचरण नियमावली- 1956 का सख्ती से पालन कराये ,तभी लग सकता है भ्रष्टाचार पर अंकुश – सुरेश शर्मा
मोदी नगर 14 सितम्बर राष्ट्रीय सूचना अधिकार टास्क फोर्स ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने संस्था के मुख्यालय पर पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि यदि सरकार चाहे तो भ्रष्टाचार को समाप्त कर सकती है, लेकिन सरकार को उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक आचरण नियमावली- 19 56 का कड़ाई से पालन कर वाना होगा । इस समय इस नियमावली का उल्लंघन जबरदस्त तरीके से उल्लंघन हो रहा है ।
उच्च अधिकारी इस नियमावली का प्रयोग नहीं कर रहे हैं और न ही अपने अधिनिस्थ कर्मचारी व अधिकारियों से नियमावली का पालन करा रहे हैं । प्रत्येक सरकारी सेवक पूरे समय परम सत्य निष्ठा तथा कर्तव्य परायणता से कार्य नहीं कर रहा है ?
संख्या के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने कहा कि नियमावली का नियम- 3 विशिष्ट आदेश में स्पष्ट है कि शासन द्वारा समय -समय पर जारी किये गये वैज्ञानिक आदेश हर सरकारी सेवक चाहे वह अस्थाई हो या स्थायी या अन्य किसी प्रक्रिया नियोजित हो ,को ऐसे आदेशों का पालन करना अनिवार्य है ।
नियमावली की धारा- 24 के अंतर्गत कर्मचारी व अधिकारियों को अपनी चल, अचल एवं बहुमूल्य सम्पत्ति का ब्योरा शासन को देना अनिवार्य है, परंतु इसका पालन नहीं किया जाता है? जो कि उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक आचरण नियमावली- 19 56 का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है । जिससे भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा मिल रहा है ।