Ghaziabad : शहर की सड़कों पर निकलें तो जरा सावधानी बरतें। बरसात के लंबे सीजन से इस बार सड़कों की हालत ज्यादा खस्ताहाल है। जगह-जगह हो चुके गड्ढों को भरने की जिम्मेदारी सरकार ने नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और जीडीए को दी थी। 20 नवंबर तक नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, जीडीए और नगर पालिकाओं को सड़कों के गड्ढे भरकर नगर निकाय निदेशालय को प्रमाण पत्र भेजना था, लेकिन अभी तक सड़कों के गड्ढे भरे नहीं है। कॉलोनियों से लेकर मुख्य मार्गों की सड़कों में गहरे गड्ढे हैं। अब विभागों के अधिकारियों का दावा है कि 30 नवंबर तक सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लक्ष्य को पूरा कर लेंगे।

निगम को 165 किलोमीटर सड़कों को करना है गड्ढामुक्त
नगर निगम के निर्माण विभाग ने दो चरणों में सर्वे कराकर इस साल 165 किलोमीटर सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने और 77 किलोमीटर सड़कों की री-सरफेसिंग (नवीनीकरण) करने का लक्ष्य तय किया था। गड्ढों को भरने के लिए नगर निगम ने 12 करोड़ रुपये का एस्टिमेट तैयार किया था। निगम अधिकारियों का दावा है कि 161 किलोमीटर लंबी सड़कों को गड्ढामुक्त कर लिया गया है, महज 4 किलोमीटर बाकी है। जबकि हकीकत इससे अलग है। शहर की कॉलोनियों की सड़कों में अभी भी गहरे गड्ढे हैं। कॉलोनियों के लोग निगम अधिकारियों से इन्हें भरवाने की माग कर रहे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। सड़कों के नवीनीकरण के लिए तय 77 किलोमीटर के लक्ष्य को पूरा करने से नगर निगम अभी बहुत दूर है। नगर निगम अधिकारियों का दावा है कि 30 किलोमीटर लंबी सड़कों का नवीनीकरण कराया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *