मोदीनगर
भोजपुर थाना क्षेत्र के बढ़ायला गांव में कुत्ते के काटने के 28 दिन बाद बच्चे की मौत गई। बच्चे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। गांव बढ़ायला गांव में शिवकुमार परिवार के साथ रहते हैं। उनका तीन साल का पुत्र नित्याश कक्षा दो का छात्र था।
स्वजन ने बताया कि 25 जून को नित्यांश अपने घर के बाहर खेल रहा था। इसी बीच उसे एक कुत्ते ने काट लिया। काटने के बाद स्वजन पहले भोजपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोदीनगर इलाज करने के लिए ले गए। अर्जुन ने बताया कि निजी अस्पताल में भी इलाज कराया गया। लेकिन फायदा नहीं मिलने पर दिल्ली के एम्स के लिए रेफर कर दिया गया। रविवार को इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड दिया।
ग्राम प्रधान ने बताया कि उस दिन गली के कुत्ते ने बच्चे सहित तीन लोगों को काटा था। उसमें से एक बच्चा जिसकी उम्र 3 साल थी उसकी मौत हो गई है और अन्य दो लोगों की हालात सामान्य हैं।