मोदीनगर भोजपुर के गांव नंगलाबेर और जहांगीरपुर के जंगल से चोरों ने तीन ट्यूबवेलों के ट्रांसफार्मर चोरी कर लिए। चोर ट्रांसफार्मर से कीमती सामान चोरी कर उनके ढांचे को जंगल में ही फेंक कर भाग गए। नंगलाबेर निवासी किसान ब्रह्मसिंह ने बताया कि मंगलवार को वह फसल की सिंचाई करने के लिए खेत पर गए थे। वहां पहुंचे तो ट्यूबवेल पर लगा ट्रांसफर चोरी मिला। पास ही खेत में ट्रांसफार्मर का ढांचा पड़ा था। इसके अलावा चोरों ने समीपवर्ती गांव जहांगीरपुर के जंगल से किसान बिरजू और राजू के खेतों पर लगी ट्यूबवेलों के ट्रांसफार्मर चोरी कर लिए। एसीपी ने बताया कि विद्युत विभाग ने एंटी पावर थेफ्ट थाने में घटना की तहरीर दी है।
