मोदीनगर। भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव कलछीना में बीती फरवरी में संदिग्ध परिस्थिति में हुई विवाहिता हिना की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। हिना की मां ने हिना के पति के ममेरे भाई जुबैर व मौसेरी बहन हिना और एक अन्य पर खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगा भोजपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। गांव कलछीना के शाहरूख की पत्नी हिना ने सात फरवरी को फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। उस समय तो बिना कार्रवाई करे शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया था। मृतक की मां उम्मेदन का आरोप है कि हिना की बेटी ने उन्हें बताया कि शाहरुख का ममेरा भाई जुबैर उनके घर आए दिन आता था। चूंकि शाहरुख दिल्ली रहता था तो उसे इस बारे में जानकारी नहीं थी। जुबैर की ही एक परिचित हिना भी साथ आती थी। शाहरुख उन्हें चाकलेट देकर घर से बाहर भेज देता था। ऐसा काफी समय तक चला। इसके बाद मृतका हिना ने शाहरुख व हिना को रुपये देने शुरू किये। उन्होंने अपने जेवर भी बेचे वह परेशान रहने लगी थी। इतना ही नहीं, जब हिना की मौत के बारे में पता चला तो आरोपी हिना उनके कमरे में गई और उनके मोबाइल से कुछ डिलीट भी किया। ऐसे में उन्हें पूरा शक है कि हिना को दोनों आरोपी ब्लैकमेल कर रहे थे। मामले में उम्मेदन ने डीसीपी ग्रामीण से शिकायत कर उन्हें पूरे प्रकरण से अवगत कराया। जिसपर उन्होंने केस दर्ज करने के आदेश दिये। मामले में एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि उत्तरी दिल्ली की गोपालपुरी के जुबैर और कलछीना की हिना पर केस दर्ज किया गया है। साक्ष्य जुटाकर आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित होगी।