Modinagar बंद मकानों में रेकी के बाद चोरी करने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकडे गए बदमाशों के पास से पुलिस ने बाइक, तीन एलईडी व तमंचा बरामद किया है। मंहगे शौक पूरा करने के लिए पकडे गए बदमाश चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।
थाना प्रभारी अनीता चौहान ने बताया कि मंगलवार बारह बजे के आसपास सूचना मिली कि तीन बदमाश गोविन्दपुरी क्षेत्र में चोरी करने के इरादे से घूम रहे है। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी जगपाल सिंह ने पुलिसकर्मियों के साथ चैकिंग अभियान शुरू कर दिया। जब दिल्ली मेरठ मार्ग पर पुलिस रजवाह पुलिया मंदिर के सामने पहुंची तो तीन युवक खडे थे, जो पुलिस को देखते ही भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर तीनों को दबोच लिया। पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम तौसीन निवासी मकबरा डिग्गी पापडी वाली गली थाना रेलवे रोड मेरठ, इमरान निवासी बदरखा गढमुक्तेेश्वर जिला हापुड व आमिर निवासी प्रेमनगर कॉलोनी स्टेशन रोड जिला मेरठ बताया। पुलिस ने बदमाशों के पास से तीन एलईडी, बाइक व तमंचा बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह दिन में रेकी करके बंद पडे मकानों में चोरी करते है। पकडे गए बदमाशों ने बताया कि वह अपने मंहगे शौक पूरा करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। बदमाश अब तक दर्जनों वारदात कर चुके है।