मोदीनगर : तीन दिवसीय विद्युत बिल समाधान शिविर की शुरूआत विद्युत निगम की तरफ से बृहस्पतिवार को सीकरी रोड स्थित बिजली घर पर की गई। शिविर में पहले दिन 40 शिकायतें आई है जिनमें 38 का मौके पर समाधान करा दिया गया। सुबह 10 से शाम पांच बजे तक शिविर जारी रहा। लोग सुबह से ही यहां आने लगे थे। एक्सईएन मोदीनगर महेश उपाध्याय ने बिजली घर पर पहुंचे उपभोक्ताओं को शिविर के बारे में जानकारी दी। कहा यदि विभाग संबंधित कोई शिकायत है तो यहां शिकायती पत्र देकर तत्काल समाधान करा सकते हैं। यह शिविर शुक्रवार व शनिवार को भी जारी रहेगा। इस दौरान अधिकांश शिकायतें ऊर्जा क्षमता बढ़ाने की रही।