मोदीनगर : दिल्ली मेरठ मार्ग पर गांव सीकरी कलां के पास कांवड़ियों से अभद्रता कर रहे तीन युवकों को पकड़कर बजरंग दल के पदाधिकारियों ने पुलिस को सौंप दिया। आरोप है कि तीनों कांवड़ियों को लेकर अपशब्द बाेल रहे थे। पुलिस ने आरोपितों का शांतिभंग में चालान किया है। बजरंग दल के पदाधिकारियों के मुताबिक, गांव सीकरी कलां के पास कांवड़ियों का स्वागत कर रहे थे। इस बीच वहां कुछ युवक कांवड़ के पास थूक रहे थे। कांवड़ियों को लेकर अभद्र टिप्पणी कर रहे थे। इसपर उन्होंने युवकों को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची और युवकों को पकड़ लिया। आरोपी गैर समुदाय से बताये जा रहे हैं।