-कब्जे से डेढ़ लाख नकद व दो कुंडल बरामद
मोदीनगर:थाना पुलिस ने किशोरियों को प्रेमजाल में फंसाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह का सरगना अंश शर्मा किशोरियों से इंस्टाग्राम पर दोस्ती करने के बाद उन्हें प्रेमजाल में फंसता था। इसके बाद आरोपी किशोरियों से दुष्कर्म कर अश्लील फोटो वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करता था। अंश शर्मा ने दो किशोरियों से वीडियो फोटो वायरल करने की धमकी देकर 15 लाख रुपये से अधिक कीमत के गहने और लाखों की नकदी ऐंठी थी। पुलिस ने शुक्रवार को अंश और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक लाख रुपये की नकदी और गहने बरामद किए। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गाजियाबाद के थाना नंदग्राम क्षेत्र की राजनगर रेजीडेंसी का अंश शर्मा, मोदीनगर की ब्रह्मपुरी का नमन व तिबड़ा रोड स्थित दुर्गापुरी कालोनी का अक्षित कुमार है। गिरोह में आरोपी अंश मास्टर माइंड है। उसने मोदीनगर की अलग-अलग कालोनी की दो किशोरी से इंस्टाग्राम पर बातें शुरू की। दोनों को अपने प्रेमजाल में फंसाकर होटल लेकर गया। वहां नशीला पदार्थ देकर उनके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान मोबाइल में उनके अश्लील फोटो व वीडियो रिकार्ड कर लिये। इन वीडियो फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी। एक किशोरी से पांच लाख के जेवर व दूसरी से 10 लाख के जेवर मंगा लिये। इसके बाद इन जेवर को नमन व अक्षित की मदद से ज्वैलर्स के यहां बेच दिया। वहां से मिली रकम तीनों ने आपस में बांट ली। कुछ दिन पहले जब मामला किशोरी के स्वजन की जानकारी में आया तो उनकी तरफ से थाने में शिकायत की। पुलिस ने अंश के खिलाफ केस दर्ज किया। अंश से पूछताछ में नमन व अक्षित का नाम सामने आया।